Business
Trending

Movies Producer Paisa Kaise Kamate hai? #BusinessPlan

नमस्कार दोस्तों, आज हम tech या किसी tricks के बारे में नहीं बल्कि बात करने वाले है Flim industry Business Model के बारे में यानि Movies Producer Paisa Kaise Kamate hai? हम सभी movies देखते है, Cinema या TVs पर और हमारे मन में बहुत बार ये ख्याल जरुर आता है की Movies paisa kaise kamate hai?

Actor, Director, producer को movies का पैसा कैसे मिलता है? Flim industries का Business Plan कैसा होता है? Movies Income को लेकर हमारे दिमाग में और भी ऐसे बहुत से सवाल होते है. जैसे की Movies सिनेमाघर में दिखाया जाता है, तो उससे Producer को पैसा कैसे मिलता है? आज हम इन सभी questions के बारे में detail से जानकारी हासिल करेंगे.

तो चलिए देखते है, Indian Flim Industry business model क्या है? But उस पहले जानते है की Movies बनाने में कौन और किस तरह से Invest करता है.

Movies Budget & Investment:

जब भी किसी New movies को बनाने के बारे में विचार किया जाता है. तो उसके लिए सबसे पहले Movies budget तैयार किया जाता है और यह Budget 4 Part में divide होता है.

  1. Development
  2. Pre-Production
  3. Production
  4. Post-Production

किसी को Movie को बनाने के लिए सबसे जरुरी होता है movie script और development stage में काम होता है. Scriptwriting और Dialog का.

जब Scriptwriting complete हो जाता है, तो इसके बाद आता है Pre-Production stage. इसमें movie shooting और casting से related सभी plan किये जाते है. जैसे की मूवी किस location पर shoot होगा, इसके actor, actress और supporting actor कौन-कौन होगा, Traveling & other plans.

जब पूरा प्लान कम्पलीट हो जाता है, उसके बाद आता है Production stage. इसमें मूवी का row file तैयार किया जाता है यानि मूवी का शूटिंग किया जाता है तय किये गए प्लान के अनुसार.

मूवी shooting complete होने के बाद, उसके Editing, Music और जितने भी काम होते है. वो सभी Post-Production के अंतर्गत आते है.

अब बात आता है, की Development से लेकर Post-Production तक पैसे कौन pay करता है?

Movie बनाने में जितने भी खर्च आते है. जैसे की Scriptwriting, Planning, Shooting, Traveling, Casting, Editing ect. इन सभी खर्चो को Producer Pay करता है.

Movies Producer Paisa Kaise Kamate hai?

Producer ने movie बनाने में पैसे लगा दिए है और अब बारी Producer को पैसा कमाने का, तो चलिए देखते है की Movies Producer Paisa Kaise Kamate hai?

Flim Industries Business, Model Supply Chain पर काम करता है और इसके basically 2 Case होते है.

1st Case: Bollywood film industries में कुछ producers ऐसे है, जो की खुद Distributors भी है.  जैसे की Yeshraj Flims. यह खुद Movie को distribute करते है और Customers तक पंहुचा कर पैसा कमाते है.

2nd Case: Flim Industry में बहुत से Individual producers भी होते है. जो की Movies में पैसा लगते है और फिर Distributors को बेच कर Profit कमा लेते है.

अब बात आता है, की Producers को movie Flap या hit से कोई फायदा होता है या नुकसान,

ज्यादातर Movies Producers को कोई फर्क नहीं पड़ता है, movie Flap या Hit होने से क्योकि वो पहले ही Distributors को Profit के साथ movie sell कर देते है.

Producers जब Distributors को movies sell करते देते है, उसके बाद यही से Decide होता है की Movie का Box Office collection कितना रहा और movie hit हुआ या flap.

Distributors Paisa Kaise kamate Hai?

Movie buy करने के बाद  Distributors Movie के Marketing और Promotion में पैसा लगता है. उसके बाद फिर यह Movie Right बेचना start करता है.

सबसे पहले Distributors,

Movie Satellite rights sell करता है यानि movie को अलग-अलग TV Channels को अच्छा खाशा पैसा Earn कर लेता है और Movie को cinema में आने से पहले ही Distributors थोडा income कर लेते है.

इसके बाद आता है, Main काम यानि Movie को theaters में release करवाना है. इसके लिए Distributors, movie को देश में अलग-अलग जगह पर Sub-Distributors को sell कर देते है, जो की Movie को सभी सिनेमाघर तक पहुचाते है.

अब जब Movie सिनेमाघर में release हो जाता है उसके बाद Ticket सेल करके theater owner जो पैसा कमाते है.  वो Distributors के साथ Share करते है और यह पैसा इस Ratio 25:75 और 50:50 में बटा होता है.

ऐसे में अगर Movie ticket ज्यादा सेल होता है, तो Movie hit हो जाता है और Distributors पैसा कमा लेते है और अगर Ticket सेल नहीं होता है तो Distributors पैसा नहीं कमा पाते है और Movie Flop हो जाता है.

अब इस पूरे Business Plan को अच्छे से समझने के लिए हम एक real example से समझते है,

Suppose Shaadi Me Jarur Aana Movie का Budget है 20 करोड़ और Movie बन जाने के बाद Producers ने Distributors को सेल कर दिया 40 करोड़ में,

अब यहाँ पर Producers पहले ही Profit कमा चुके है 20 करोड़ का, अब Distributors ने Movie को ख़रीदा और Marketing पर 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

यानि दिस्त्रुबुटर के लिए Movie का price हो गया 50 करोड़,

अब Distributors ने Movie के Setellite Right, Music right को 15 करोड़ में बेच दिया यानि यहाँ से दिस्त्र्बुटर को 15 करोड़ recover हो गए.

इसके बाद Distributors ने Movie को देश के अलग-अलग सिनेमाघर में release करने के लिए भेज दिया और Movie ने ticket सेल्लिंग से 100 करोड़ का Gross income किया जिसमे 28% GST है.

चुकी Movie ticket पर पहले से Tax include होता है, इसलिए इसका Net Income आ जायेगा 78 करोड़, अब अगर हम 25:75 के ratio से Distributors का income निकले तो आ जायेगा 58.5 करोड़ यानि डिस्ट्रीब्यूटर ने Movie buy किया था 40 करोड़ में और Promotion पर खर्च किया था 10 करोड़ और कमाया 73.5 करोड़ यानि डिस्ट्रीब्यूटर ने 23.5 करोड़ का फायदा कमाया.

दोस्तों, ऐसे ही Flim Industry का Business Model काम करता है और Movie producer Paisa कमाते है. मैंने इसके बारे में एक जगह Internet पर देखा और मुझे अच्छा लगा तो सोचा क्यों ना आप सभी को bollywood Business model के बारे में बताया जाये और पता किया जाये की Movies Producer Paisa Kaise Kamate hai?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button