बिजनेससामाजिक

Stock Market Closing: खरीदारी की बदौलत तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, रियल एस्टेट एनर्जी को छोड़ सभी सेक्टर्स के शेयरों में रही तेजी

Share Market Update: सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था लेकिन मंगलवार का दिन भारतीय बाजार के लिए बेहद शुभ रहा है.


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Stock Market Closing On 22nd November 2022:

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का ट्रेडिंग सत्र शानदार रहा है. सुबह बाजार मामूली तेजी के साथ बाजार खुला था. लेकिन दिन के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी लौटी. और आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 274 अंकों के उछाल के साथ 61,418 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 18,244 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर्स का हाल
बाजार में आज बैंकिंग, आईटी, ऑटो, पीएसयू, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं. तो रियल एस्टेट, एनर्जी जैसे सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी तेजी रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर तेजी के साथ तो 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर तेजी के साथ तो 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Cap) बढ़कर 281.68 लाख करोड़ रुपये रहा है.
चढ़ने वाले शेयर्स 
बाजार में आज इंडसइंड बैंक का शेयर 2.67 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.68 फीसदी, एनटीपीसी 1.61 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.43 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.31 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.28 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.24 फीसदी, डिविज लैब 1.21 फीसदी, यूपीएल 1.20 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.15 फीसदी, इंफोसिस 1.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.

 

गिरावट वाले शेयर 
जिन शेयरों में गिरावट रही उसमें बीपीसीएल 1.11 फीसदी, नेस्ले 0.75 फीसदी, पावर ग्रिड 0.57 फीसदी, भारती एयरटेल 0.42 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.22 फीसदी, ओएनजीसी 0.18 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.15 फीसदी, कोल इंडिया 0.15 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.11 फीसदी, सिप्ला 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button