राष्ट्रीय

Rupee at Record Low: रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, 82.68 प्रति डॉलर तक नीचे फिसला

Rupee at Record Low: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. एक डॉलर की कीमत पहली बार 82.68 रुपये हो गई है.

Rupee at Record Low: भारतीय करेंसी रुपया आज अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया है. शुरुआती कारोबार में ये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.68 प्रति डॉलर पर आ गया है. रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के बाद भारी चिंता बन रही है और इसके 85 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे आने का अंदेशा जताया जा रहा है.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. एक डॉलर की कीमत पहली बार 82.68 रुपये हो गई है. भारतीय रिजर्व बैंक की रुपये की गिरावट को थामने की कोशिशों का नतीजा बहुत कम देखने को मिला है और रुपये में लगातार कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

इस साल रुपये में दिखी 11 फीसदी की गिरावट
इस साल रुपये की गिरावट देखें तो ये 11 फीसदी नीचे आ चुका है. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार के दो साल के निचले स्तर पर आने के बाद डॉलर की मांग और बढ़ रही है और रुपये की सुस्ती थमने का नाम नहीं ले रही है.

आज किन स्तरों पर खुला शेयर बाजार
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 220.30 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17,094.35 पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 767.22 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 57,424.07 पर ओपन हुआ है.

 US फेडरल रिजर्व के फैसले का असर
रुपये पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने का निगेटिव असर आ रहा है और इन बाजारों से डॉलर की खरीद बढ़ने के चलते देश की करेंसी रुपया लाल निशान में फिसलता जा रहा है. इनके अलावा अन्य एशियाई करेंसी की गिरावट से एशियाई बाजारों का रुझान पता चल रहा है जो इनके साथ भारतीय करेंसी रुपये के लिए भी गिरावट का कारण बन रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button