Morbi Bridge Collapse: ‘हादसे के लिए जिम्मेदार है सरकार’, मोरबी हादसे पर बोले गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल
मोरबी केबल ब्रिज हादसे पर गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम रहे नितिन पटेल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में इस हादसे के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को नैतिक रूप से जिम्मेदार ठहराया है.

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में करीब 141 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? इसको लेकर बीजेपी नेता और गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बड़ी बात कही. नितिन पटेल ने स्वीकार किया कि मोरबी पुल हादसे की नैतिक जिम्मेदारी सरकार की है.
उन्होंने कहा कि ये जिम्मेदारी हमारी है, क्योंकि राज्य में हमारी सरकार है. जिले का प्रशासन हमारा है, कलेक्टर हमारा है और म्युनिसिपालिटी भी जिले के प्रशासन के अंतर्गत ही आती है. उन्होंने कहा, दीवाली के बाद पुल शुरू होने के बाद लोग वहां जा रहे थे, ये कोई छिपी हुई बात नहीं है, बावजूद इसके किसी ने कोई सुध नहीं ली.
जांच के बाद तय होगी जिम्मेदारी?
गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि सरकार ने मामले को लेकर जांच कमेटी बना दी है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट सबके सामने आ जाएगी तो पता चल जाएगा, आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि गलती किसकी थी इसके बारे में सरकार जल्द ही पता लगा लेगी और फिर कार्रवाई की जाएगी.
गुजरात पुलिस ने इस हादसे में गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और करीब 9 लोगों को डिटेन किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में पुल पर तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक मोरबी की एसपी शाम 6 बजे इस सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं.