SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को हराया, 31 रनों से दर्ज की जीत
सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. उसने 31 रनों से जीत दर्ज की. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए हेनिरक क्लासेन ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 4 चौके लगाए. मार्करम ने नाबाद 42 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 63 रन और ट्रेविस हेड ने 62 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 34 गेंदों में 64 रन बनाए. नमन धीर ने 30 रनों का योगदान दिया. टिम डेविड ने नाबाद 42 रन बनाए. ईशान किशन 34 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. अब अगले मैच में मुलाकात होगी.
SRH vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 47 रनों की जरूरत
SRH vs MI Live Score: मुंबई का पांचवां विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 20 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जयदेव उनादकट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि मुंबई ने 18वें ओवर से 14 रन बटोर ही लिए. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है.
SRH vs MI Live Score: मुंबई का स्कोर 200 रनों के पार
मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का स्कोर पार किया. हैदराबाद को भुवनेश्वर का ओवर महंगा पड़ा. टिम डेविड ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर चौका लगाया. उन्होंने पांचवीं गेंद पर फिर से छक्का जड़ दिया. इस तरह मुंबई ने 17वें ओवर से 20 रन बटोरे. मुंबई को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 68 रनों की जरूरत है. उसने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए.
SRH vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 4 ओवरों में 88 रनों की जरूरत
मुंबई इंडियंस के लिए स्थिति मुश्किल होती जा रही है. टीम ने 16 ओवरों में सिर्फ 5 रन बनाए. उसने 16 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 190 रन बनाए हैं. मुंबई को जीत के लिए आखिरी 4 ओवरों में 88 रनों की जरूरत है. हार्दिक पांड्या 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
SRH vs MI Live Score: मुंबई को चौथा झटका, तिलक आउट
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. तिलक वर्मा 34 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 185 रन बनाए. अब टिम डेविड और हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 93 रनों की जरूरत है.
SRH vs MI Live Score: मुंबई को चौथा झटका, तिलक आउट
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. तिलक वर्मा 34 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 185 रन बनाए. अब टिम डेविड और हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 93 रनों की जरूरत है.
SRH vs MI Live Score: मुंबई कोजीत के लिए 36 गेंदों में 96 रनों की जरूरत
मुंबई इंडियंस ने 14 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए. तिलक वर्मा 33 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
SRH vs MI Live Score: हैदराबाद के लिए भुवी की किफायती गेंदबाजी
हैदराबाद के लिए 13वां ओवर काफी किफायती रहा. भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. हार्दिक पांड्या 17 रन और तिलक वर्मा 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. उसे जीत के लिए 42 गेंदों में 108 रनों की जरूरत है.
SRH vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 113 रनों की जरूरत
मुंबई इंडियंस के लिए अब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए हैं. उन्होंने आते ही छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका लगा दिया. मुंबई ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए. तिलक वर्मा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों में 113 रनों की जरूरत है.