IND vs SA 3rd ODI Score Live: दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया चौथा विकेट, शाहबाज अहमद ने मार्करम को भेजा पवेलियन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

IND vs SA 3rd ODI Live Updates: यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
हालांकि, दिल्ली के मौसम को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ही तीसरे वनडे का खेल पूरा खेला जा सके. दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और धूप होने की संभावना काफी कम है.
टीम इंडिया की कोशिश पिछले मैच में मिली जीत की लय बरकरार रखने पर होगी. टीम का मध्यक्रम बेहद अच्छे फॉर्म में है. ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन अच्छा स्कोर बना रहे हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के पास यहां अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेने का बढ़िया मौका होगा. स्पिनर शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें केवल दो बार 300 से ज्यादा रन बने हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि पिच पर गेंदबाज कुछ हावी दिख सकते हैं. यहां पिछले तीन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 259 रहा है. पिछले तीनों मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.