Gujarat Election 2022: सीएम ममता बनर्जी का निशाना, ‘वोटिंग के दिन रोड शो की अनुमति नहीं, लेकिन पीएम मोदी और उनकी पार्टी…’
Gujarat Election 2022: सीएम ममता बनर्जी का निशाना, 'वोटिंग के दिन रोड शो की अनुमति नहीं, लेकिन पीएम मोदी और उनकी पार्टी...'
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

G20 All-Party Meet Delhi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सोमवार (5 दिसंबर) को जी20 बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जी20 में हिस्सा लेने जा रही हूं. इसके बाद में अजमेर शरीफ और पुष्कर जाऊंगी. इसके बाद मैं सांसदों के साथ बैठक करूंगी फिर कोलकाता लौटूंगी. दिल्ली में पीएम के साथ कोई भी वन-टू-वन बैठक नहीं होगी, यह एक G20 मीट है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ने गुजरात में चल रही दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा. पीएम मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद शहर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए मतदान केंद्र तक पैदल गए थे.
जी20 लोगो पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से दिल्ली की चार दिन की यात्रा पर रहेंगी. दिल्ली में उतरने के बाद वे सीधे राष्ट्रपति भवन जाएंगी. जी20 लोगो को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि भले ही कमल हमारा राष्ट्रीय फूल है, लेकिन यह एक राजनीतिक पार्टी का लोगो भी है इसलिए इसे G20 लोगो के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, उनके पास कई अन्य विकल्प थे. केंद्र G20 लोगो के लिए कमल के अलावा किसी भी राष्ट्रीय प्रतीक का उपयोग कर सकता था.
दिल्ली में होगी ऑल-पार्टी मीटिंग
बता दें कि, पीएम मोदी (PM Modi) ने बीती 8 नवंबर को जी20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था. लोगो में कमल का फूल भी है. भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. जी20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी और रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए केंद्र ने सोमवार को ऑल-पार्टी बैठक बुलाई है. अगले साल सितंबर में भारत में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजन होगा.