Politics

Breaking News Live: तवांग मुद्दे पर आज भी संसद में हंगामे के आसार, खरगे की अगुवाई में विपक्षी नेताओं की शुरू हुई बैठक

Breaking News Live Updates 14th December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

विपक्षी नेताओं की बैठक की तस्वीर

भारत-चीन विवाद और अन्य मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक चल रही है. इनमें रामगोपाल यादव, प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हैं.

Breaking News Live Updates 14th December’ 2022: तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए कहा कि वो भारत के साथ है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि बाइडेन प्रशासन इस बात से खुश है कि इस झड़प के बाद दोनों देशों की सेना जल्द ही पीछे हट गए. व्हाइट हाउस के मीडिया सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच के तनाव की स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रहा है.

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने से चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

भारत जोड़ो यात्र पर बीजेपी का तंज

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वो लोग राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत को तोड़ा. भारतीय जनता पार्टी की आयोजित युवा चौपाल में शेखावत ने कहा कि इन्होंने पहले भारत का विभाजन किया. साल 1948 में कश्मीर को पीओके के रूप में छोड़ा. फिर बासठ की लड़ाई अक्साईचीन का क्षेत्र छोड़ा. भारत को धर्म के आधार पर बांटा. ऊंच-नीच जाति के आधार पर बांटा. अमीर-गरीब की खाई में बांटा. अब भारत जोड़ने की नौटंकी कर रहे हैं.

फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की टीम थी जिसमें लियोनल मेसी की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया है. इस मैच का पहला गोल मेसी ने 34वें मिनट में किया. अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. यह मेसी का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पांचवा गोल है जबकि फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में मेसी का 11वां गोल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button