Newsbeat
दहेज उत्पीड़न का फरार आरोपी गिरफ्तार
दहेज उत्पीड़न का फरार आरोपी गिरफ्तार
बस्ती। जिले के थाना अध्यक्ष पैकोलिया दुर्गेश पांडे के नेतृत्व में फरार चल रहे, अभियुक्त राम शंकर पुत्र राम लखन ग्राम बाबर पारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा, वहीं पैकोलिया थाना अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने बताया की मुखबिर की सूचना आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
,आरोपी धारा 498a ,504 ,506 3/4,डीपी एक्ट मैं संबंधित ,न्यायालय एनबीडब्ल्यू वारंट जारी था ,काफी दिनों से अभियुक्त फरार चल रहा था।