विशेष समुदाय से तंग परिवार सहित करेंगे पलायन
विशेष समुदाय से तंग पैतृक संपत्ति बेच कर पलायन की लगायी गुहार
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के सराय जगना गांव निवासी एक परिवार ने विशेष समुदाय के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिवार के लोगों ने मकान और खेत बिक्री का पोस्टर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है
जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय जगना के परिवार ने मकान बिक्री और खेत बेचकर पलायन किए जाने का पोस्टर लगाया है। गांव निवासी राम धीरज, देशराज, राम संवारे, राम मिलन का कहना है कि गांव में सभी पूर्वजों के जमाने से बसे हुए हैं। गांव में मुस्लिम समुदाय की आबादी 97 प्रतिशत होने के साथ ग्राम प्रधान भी मुस्लिम हैं। ऐसे में सभी का जीना हराम है। सभी का कहना है कि पूर्व में सपा सरकार में उनके पूर्वजों द्वारा लगाए गए आम के बाग का पेड़ बेच दिया गया था। अब ग्राम प्रधान द्वारा रंजिशन उन्हे परेशान किया जा रहा है। बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में सभी के पास पलायन ही एक रास्ता बचा है। सभी ने मकान और जमीन बिक्री कर पलायन किए जाने की चेतावनी दी है।
इस मामले में फखरपुर थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर सभी निवास करते हैं। पानी टंकी निर्माण के लिए तहसील प्रशासन द्वारा जमीन लिया गया है। जहां सभी निवास करते हैं, वहां मुस्लिम समुदाय के लोग निवास नहीं करते हैं।आरोप निराधार है।