बहराइच : शिक्षक पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल से की मुलाकात
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जरवल के निर्वाचित पदाधिकारियों ने की बीईओ से शिष्टाचार मुलाकात
के.के.मिश्रा जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार परिषद बहराइच
शनिवार को जनपद के जरवल ब्लॉक अंतर्गत बीआरसी जरवल रोड में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जरवल की नव निर्वाचित ब्लॉक इकाई के शिक्षको ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से उनके दफ्तर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जरवल के ब्लॉक अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह व ब्लॉक महामंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधियों के दल ने बीईओ को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट किया। बीईओ जरवल संतोष सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों के सुचारू संचालन के लिए सहयोग एवं समन्वय की बात करते हुए संगठन को शिक्षक हित में कार्य करने की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा० रानू सेंगर, राहुल श्रीवास्तव, अतीत अवस्थी, संगठन मंत्री लोकेश श्रीवास्तव, संयुक्त महामंत्री अमित बैसला, कोषाध्यक्ष, गौरव मिश्र, ब्लॉक मंत्री दीपक कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, सुकृति पाठक, शाकिब रिज़वी, विजय आनन्द मौजूद रहे।