कामगारों का पलायन रोकने को मिलेगा रोजगार
कुशल कामगारों को प्रदेश से बाहर जाने की नहीं होगी ज़रूरत,यही दिलाएंगे रोज़गार—– सर्वेश पाठक
रिपोर्ट राम कुमार मिश्रा
गोंडा मनकापुर के ग्राम सभा गुनौरा में एक निजी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुँचें भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ व भारतीय जनता पार्टी प्रणित के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे यहां के कुशल कारीगर प्रदेश से बाहर रोजी रोटी के लिए कार्य करते हैं।अपने हुनर का उपयोग अपने प्रदेश में न करके दूसरे प्रदेश में जाकर करते हैं।उसका एक बहुत महत्वपूर्ण कारण है,यहां संसाधन न होने से हुनर होने के बाद भी बाहर जाते हैं। इसलये उन्होंने ग्राम प्रधान व समाजसेवियों से अपील की अपने क्षेत्र के हुनर मंद लोग जिनके पास हुनर और काबिलियत है,लेकिन संसाधन व धन अभाव में अपना कोई व्यवसाय नही शुरू कर पाते,उनके जो भी काम वो शुरू करना चाहते हैं उसकी रुपरेखा तैयार करके हमे बताये हम उसपे सरकार बैंक व जहां जरूरत होगी वहाँ बात करके उनका उद्यम शुरू कराया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महासचिव के इस बात की सराहना की और उनका इस कार्य मे साथ देने वादा किया।इस मौके पर कृष्ण कुमार वर्मा प्रधान गुनौरा, भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, ठाकुर प्रसाद चौबे, संजय कुमार, अखिलेश मिश्रा, बद्रीनाथ मिश्रा, जगन्नाथ प्रसाद मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा, राधेश्याम वर्मा, अनमोल चौबे ,राजेश कुमार त्रिपाठी, शीतला प्रसाद मिश्रा, जितेंद्र कुमार चतुर्वेदी, राममोहन, रामफेर गुप्ता , राधे श्याम वर्मा, संतराम गुप्ता,मिठ्ठू गुप्ता, मंगल प्रसाद, पवन कुमार गुप्ता,राजू शुक्ला,रामकृपाल गिरी,आदि लोग उपस्थित रहे!