जमीन पर कब्जा रोकने के लिए न्याय की भीख मांग रही महिला
न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर महिला
महिला की जमीन पर रात में निर्माण कर टीन शेड रखने की योजना
के.के.मिश्रा जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार परिषद बहराइच
योगीराज मे महिला को न्याय के दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।दंबगों और माफियाओं के खिलाफ खिलाफ चलने वाले बुलडोजर का खौफ भी हिस्ट्रीशीटर पर नही है।हिस्ट्रीशीटर ने मटेरा पुलिस की मिलीभगत से महिला की जमीन पर रात में निर्माण कर टीन शेड रखने की तैयारी कर रखी है। परेशान पीडित महिला ने डीआईजी और डीएम से गुहार लगाई है।
मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी सुशीला देवी पत्नी बेवा राम निवास की बेशकीमती जमीन सड़क के निकट है। इस जमीन पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर हननी उर्फ दयाराम कब्जा करना चाहता है। डीएम दिनेश चंद्र के निर्देश पर एसडीएम नानपारा ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। मटेरा पुलिस महिला का सहयोग करने के बजाय हिस्ट्रीशटर पर मेहरबान है। खाकी की मिलीभगत से रात में निर्माण कर टीन शेड रखने की तैयारी कर ली गयी है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक पुलिस कर्मी ने बताया कि बड़े साहब ने रात में दीवाल उठाकर टीन शेड रखने की सलाह दी है। इससे पुलिस और प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं कर सकेगा। परेशान महिला ने जिलाधिकारी और डीआईजी मोहित अग्रवाल को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है। साथ ही हिस्ट्रीशीटर की फाइल खोलवाकर जेल भेजने की मांग की है।