Newsbeat

पांच माह तक राशन न लेने वालों का निरस्त होगा राशन कार्ड

पॉच माहों से राशन प्राप्त न करने वाले कार्डधारकों का नाम सूची से होगा विलोपित

रिपोर्ट, के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच 29 अप्रैल। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि बेघरों, कचरा का उठान करने वाले तथा अन्य पात्र परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित है। परन्तु जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों के चयन का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण है, जिस कारण से अवशेष पात्र लाभार्थियों को राशनकार्ड निर्गमन का कार्य किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि खाद्य तथा रसद विभाग की विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित सूची में 17,307 कार्डधारक ऐसे हैं जिनके द्वारा विगत 05 माहों से खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया जा रहा है। ऐसे कार्डधारकों की ग्राम सभावार सूची 02 मई 2022 को उचित दर विक्रेता की दुकानों पर सम्बन्धित के अवलोकनार्थ चस्पा की जायेगी। यदि सम्बन्धित परिवार आगामी माहों में खाद्यान्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रत्येक दशा में 07 मई 2022 तक तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर स्थित आपूर्ति कार्यालय में उपस्थित होकर सूचित करना होगा। अन्यथा यह मानकर की आगामी माहों में भी उनके द्वारा खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया जायेगा, उनका नाम राशनकार्ड सूची से विलोपित (डिलीट) कर दिया जायेगा तथा उनके स्थान पर वंचित पात्र लाभार्थियों का नाम सूची में दर्ज किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button