Newsbeat
अभियुक्तों से कुर्क की गई धनराशि के लिए प्रशासक नियुक्त
अभियुक्तों से कुर्क की गई धनराशि के लिए प्रशासक नियुक्त
रिपोर्ट, के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच 29 अप्रैल। गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त तारिक उर्फ नाजिम पुत्र मो. राशिद निवासी बेलदारनटोला थाना कोतवाली नानपारा, बहराइच के पास से बरामद रू. 1,20,000=00 (रू. एक लाख बीस हज़ार) तथा अभियुक्त जिशान उर्फ जिस्शू पुत्र नसीम बेलदारनटोला थाना कोतवाली नानपारा, बहराइच के पास से बरामद रू. 1,00,000=00 (रू. एक लाख) को जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द अधिनियम 1986 के तहत कुर्क करके प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा को प्रशासक नियुक्त किया गया।