रैली को दिखाई हरी झण्डी
शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन
महेशपुर में हुआ स्कूल चलो रैली का आयोजन
रिपोर्ट राम कुमार मिश्रा
मोतीगंज।गोंडा शिक्षा क्षेत्र नबावगंज के प्राइमरी स्कूल महेशपुर में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों व शिक्षकों के साथ ही साथ अभिभावक भी उपस्थित थे। रैली को डायट मेंटर सौमित्र प्रताप सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी नबावगंज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।स्कूल की प्रधानाध्यापिका वन्दना पटेल ने बताया कि बच्चे स्वयं द्वारा बनाए पोस्टर व स्लोगन को लेकर महेश पुर के विभिन्न पुरवों से होते हुए पुनः स्कूल पहुंचे। रैली में साउंड सिस्टम के माध्यम से नामांकन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गीत बज रहे थे। रैली को देखकर ग्रामीण उत्साहित नजर आ रहे थे। डाइट मेंटर व खण्ड शिक्षा अधिकारी नबावगंज ने अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ समाज व देश के निर्माण हेतु बच्चों का स्कूलों में नामांकन आवश्यक है।साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया कि बाल गणना के दौरान दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन प्राथमिकता के साथ किया जाय।