Newsbeat
पीडित महिला लगा रही थाने का चक्कर
महिला लगा रही कैसरगंज थाने का चक्कर,नहीं हुई कार्रवाई
के.के.मिश्रा बहराइच
अनुसूचित जाति की महिला थाना कैसरगंज का चक्कर लगा रही नहीं हुई कोई कार्रवाई। पीड़ित महिला राजरानी ने बताया कि मेरे गांव के दबंग रियाज अहमद उर्फ अयाज अहमद पुत्र अली अहमद इरफान पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम रानीगंज थाना कैसरगंज इन लोगों ने महिला के साथ जातिसूचक गालियां तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था ।इस संबंध में कई उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया गया है उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने यह भी बताया कुछ जमीनी विवाद 2013 मैं था उस जमीन का हमारा कोई विवाद नहीं है। जब मैं शिकायत करती हूं तो विपक्षी लोग जमीनी रंजिश दिखाकर पुलिस को बरगलाकर कार्यवाही नही होने देना चाहते है।