बहराइच : मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान से निकाला गया शव, हत्या की आशंका
40 दिन बाद कब्रिस्तान से निकाला गया युवक का शव,परिजनों ने जतायी थी हत्या की आशंका
बहराइच। 40 दिन पूर्व 25 मार्च को कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अलहियापुर निवासी शरीफ उर्फ मैनुद्दीन पुत्र इस्माइल(25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी ।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई।डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार शुक्ला की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज श्रीधर पाठक भारी पुलिस फोर्स के साथ मृतक युवक के गांव पहुंचे।
मजिस्ट्रेट विजय कुमार शुक्ला की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी करवाकर शव को कब्र से बाहर निकाला गया ।
नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम और एसपी के निर्देश पर शव को कब्र से निकाला गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।