Newsbeat
सडक दुर्घटना मे एक की मौत,दो घायल
ट्रक मे पीछे से घुसी कार, एक की मौत,दोलोग जख्मी
के.के.मिश्रा बहराइच
जरवलरोड थानाक्षेत्र में बीती रात करीब 12.30 बजे न्यू स्टार ढाबे के पास ढाबे के पास सडक किनारे खडे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सवार रजत शुक्ला पुत्र नरायण शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी आलमबाद लखनऊ की मौके पर मृत्यु हो गयी opतथा महेन्द्र पुत्र रामजीवन निवासी रामपुर माल लखनऊ व सुन्दर यादव पुत्र रामसरन यादव निवासी शाहपुर धनावा थाना परसपुर जनपद गोण्डा गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायल को इलाज हेतु एम्बुलेन्स से सीएचसी मुस्तफाबाद मे भर्ती कराया गया जिनकी स्थिति सामान्य है,तथा मृतक रजत के शव को कब्जा पुलिस में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।