मूल्यांकन केन्द्रों का किया दौरा
शिक्षक संघ के महामंत्री ने मूल्यांकन केंद्र का किया दौरा
रिपोर्ट राम कुमार मिश्रा गोण्डा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा , राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा का दौरा किया। इस दौरान मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों ने वर्ष 2019 एवं 2020 में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कर चुके अपने बिलों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराने का मांग किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उत्तर पुस्तकों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान शीघ्र नहीं किया जाता है तो शिक्षक प्रतीकात्मक रूप से अपना विरोध दर्ज करके सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करेंगे।
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा विभाग में नित नए प्रयोग कर रही है जिसका प्रतिफल रहा कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं एवं बोर्ड की परीक्षाएं आनन-फानन में करानी पड़ी। नेता द्वय ने यह भी कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा संबंधी कार्य और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन साथ होने से अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है सरकार को भविष्य में इस ओर भी ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर राजकरण वर्मा प्रधानाचार्य, श्रीमती गीता त्रिपाठी, अरुण कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।