बहराइच: जर्जर माईनर का गेट टूटने से कर्मचारी हुआ घायल
बहराइच: जर्जर माईनर का गेट टूटने से कर्मचारी हुआ घायल
बहराइच। सरयू पम्प नहर कैनाल से नवाबगंज गिरजापुरी नहर पटना कालूनी से लगभग 23 कीलोमीटर गेट शिवनगरा माईनर पर कार्यरत 55 वर्षीय चौकीदार रामलौटन यादव गेट खोलना बन्द करना नहर कटाव की कार्य हेतु जिम्मेदारी निभा रहे थे। जोकि 30 जून समय सुबह करीब 5:00 बजे नहर का खुला मेनगेट को बन्द करने गयें कि अचानक सिलाप्ट के अचानक टूटने की वजह से गेट शिलापट्ट के चपेट में आने की वजह से चौकीदार घायल हो गया। चौकीदार का कहना है कि शिलापट्ट की स्थिति की जानकारी कई बार उच्चाधिकारियों को दिया कि कभी भी कोई घटना हो सकतीं है। लेकिन अनसुना किया गया और घटना घट गयी। घटना की जानकारी ठेकेदार रियाज़ अहमद को दिया गया। सूचना पाकर चौकीदार के घर आए और घटना की जानकारी लिया तथा चिकित्सा हेतु कुछ पैसे चौकीदार को देकर कहा कि आप इलाज कराएं बाकी हम इलाज हेतु जरूरत पड़ी तो पैसे का और सहयोग कर देंगे।