Newsbeat
आग से दर्जन भर मकान जलकर राख

अज्ञात कारणों से लगी आग,दर्जन भर मकान जलकर राख
के के मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय पत्रकार परिषद बहराइच
अज्ञात कारणों से लगी आग में सात मकान जलकर खाक हो गए। सूचना पर समय से अग्नि शमन की गाडी न आने से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों की गृहस्थी और मकान जलकर राख हो गए।
नवाबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुलरिया में अज्ञात कारणों से नन्हे के मकान में आग लगयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने अगल बगल के मकानों को अपने चपेट में ले लिया।अग्नि शमन की गाडी लेट से पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कडी मसक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने से गांव के धनीराम पुत्र चंदी, त्रिभुवन पुत्र चंदी, मालिक राम पुत्र चंदी, सुभाष पुत्र विलास ,नन्हे पुत्र मनोरथ, रामप्रसाद पुत्र सुकाई आदि का घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गया।