Newsbeat

श्रावस्ती : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती का निर्वाचन सम्पन्न,नीलमणि अध्यक्ष तथा प्रकाश चंद्र बने  महामंत्री

श्रावस्ती : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती का निर्वाचन सम्पन्न,नीलमणि अध्यक्ष तथा प्रकाश चंद्र बने  महामंत्री

के.के.मिश्रा न्यूज़ टुडे यूपी डॉट कॉम

श्रावस्ती । सोमवार को शहर स्थित वन सरिता रिसॉर्ट में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद श्रावस्ती के त्रैवार्षिक अधिवेशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महेंद्र कुमार (प्रभारी उच्च शिक्षा संवर्ग व संगठन प्रभारी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड), विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती रहे। अध्यक्षता भाजपा श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष महेश मिश्र ओम ने की।

पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634
पढे़,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645

शिक्षाविद् व प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में श्रावस्ती जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर नीलमणि शुक्ल, जिला महामंत्री पद पर प्रकाश चंद्र मिश्र, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए। अन्य पदों में जिला मीडिया प्रभारी व जिला प्रवक्ता पद पर अजय कुमार वर्मा, वरिष्ट उपाध्यक्ष जीतेन्द्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष रणविजय मिश्रा व जिला मंत्री जय शंकर त्रिपाठी, मंत्री पद पर दीपक केसरवानी अमित मिश्रा व घनश्याम तिवारी, संयुक्त मंत्री पद पर राजकुमार सिंह चौहान व कोमल तिवारी नरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यालय प्रमुख वीर सिंह, इसके अलावा महिला संवर्ग से रश्मि सिंह व सुधा ध्यानी, हेमलता यादव उपाध्यक्ष, अंशू रानी संगठन मंत्री, सारिका गुप्ता मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई।

चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मिश्र द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

पढे़,बहराइच : हल्की सी बरसात में टापू बना जरवलरोड बाजार, नालियों पर अतिक्रमण के चलते नही होती सफाई, ब्यापारियों के घरों और दूकानों मे घुसा पानी,आक्रोश https://newstodayup.com/?p=5661

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बहराइच आनन्द मोहन मिश्र, महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बलरामपुर विकासकांत पाण्डेय, संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल, मंडल महामत्री गजाधर सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव समापन पर जिला स्तरीय ‘इंडिया से भारत की ओर’ विषय पर संगोष्ठी हुई आयोजित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button