Newsbeat
हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आयी बस,एक की दर्दनाक मौत ,दो घायल
हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आयी बस,एक की दर्दनाक मौत ,दो घायल
बहराइच।रुपईडीहा थानाक्षेत्र के ग्राम कुमारन पुरवा से बारात बस नंबर UP 32 FN 5944 से ग्राम निधि नगर आ रही थी ,तभी चर्दा बाजार में अस्पताल के पास विजली के हाइवोल्टेज तार की चपेट मे आने से बस से बच्छराज विश्वकर्मा पुत्र ठाकुर दीन विश्वकर्मा निवासी जमुना भवनिया पुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती की मृत्यु हो गई तथा एवं व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए सीएचसी चर्दा से बहराइच के लिए रेफर किया गया है । बस को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है।