Newsbeat

हरदोई : किसानों से भरी ट्रेक्टर ट्राली नदी में गिरी,कई किसानों की डूबने की आशंका, तीन शव बरामद

हरदोई : किसानों से भरी ट्रेक्टर ट्राली नदी में गिरी,कई किसानों की डूबने की आशंका, तीन शव बरामद

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र पाली के किसानों से भरी ट्रेक्टर ट्राली आनियंत्रित होकर गर्रा नदी में गिरने से कई किसानों की पानी में डूबने से मौत हो गई. किसी तरह 13 किसानों ने तैर कर अपनी जान बचाई।

ट्राली में बैठे सभी किसान मंडी से खीरा बेचकर घर वापस आ रहे थे.घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स व गौतखोर की टीम स्थानीय लोगों की मदद से लापता किसानों को खोजने जुटी हुई हैं।

https://newstodayup.com/?p=5130

जानकारों के अनुसार ट्राली में सवार सभी किसान थाना पाली क्षेत्र के निजामपुर पुलिया के पास लगने वाली खीरा मंडी से खीरा बेचकर घर लौट रहे थे। तभी अचानक ट्रेक्टर गर्रा नदी के पुल से गुजर ही रहा था अचानक ट्रेक्टर 35फिट नीचे नदी में जा गिरा उसमे बैठे सभी किसान नदी मे जलमग्न हो गये।

लगभग आधा दर्जन किसानों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, शेष किसान अभी लापता हैं। सभी किसान पाली थाना क्षेत्र के बेगराजपुर के बताये जा रहे हैं सूचना पर पाली थाने की पुलिस फोर्स व सीओ हेमंत उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौजूद वही किसान के परिजनों सहित मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई हैं ।

https://newstodayup.com/?p=5025

घटना की सूचना मिलने के बाद एडीएम वंदना त्रिवेदी ने लखनऊ एनडीआरएफ टीम को सूचित किया।डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। और गोताखोरों की मदद से किसानों की खोजबीन में जुटे है।

डीएम और एसपी के पहुंचने तक 13 किसानों का रेस्क्यू किया जा चुका है। गर्रा नदी में डूबे सात अन्य किसानों के परिवारों में रो -रोकर बुरा हाल है। देर रात तक चले रेस्क्यू में अभी तक तीन किसानों के शव मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button