Newsbeat
सोनभद्र मारकुंडी ग्राम सभा पटवध मे पानी की भारी किल्लत,ग्रामीण परेशान
सोनभद्र मारकुंडी ग्राम सभा पटवध मे पानी की भारी किल्लत,ग्रामीण परेशान
सोनभद्र जिले मे पड रही भीषण गर्मी के बीच ग्राम पटवध टोला, नारायण डीह में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है।पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को तीन चार किलोमीटर चलकर पीने के पानी का इन्तजाम करना पडता है।
ग्राम प्रधान राजेंद्र ढैकार को अपने ही काम से फुर्सत नही है, जानवर तो जानवर इंसान भी कई किलोमीटर दूर जाकर पानी पीकर प्यास बुझाने को विवश है।पानी के अभाव में खेती किसानी सब बंजर में तब्दील हो चुकी है। आखिर जनता किससे उम्मीद करे, जब सारा अमला ही सो रहा है।
कितनी भी पैरवी के बाद भी प्रधान के यहां कोई सुनवाई नहीं ,मानो सारा ग्राम समाज ही अनाथ हो गया हो
इतने बड़े ग्राम समाज में केवल चार पांच हैंडपंपों की ही व्यवस्था इतने सालों में हो पाई है,जिससे ग्रामीण अपनी और जानवरो की प्यास बुझाने को मजबूर हैं।