Newsbeat
सोनभद्र : पिकअप से भिडी बाइक, दो घायल ,सीएचसी मे इलाज जारी
सोनभद्र : पिकअप से भिडी बाइक, दो घायल ,सीएचसी मे इलाज जारी
सुरेन्द्र सोनी सोनभद्र
चोपन थानाक्षेत्र के डाला शक्तिनगर मार्ग पर खड़े पिकअप में बाइक सवार अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, जिससे ओबरा से दुद्धी जा रहे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायल युवकों को राहगीरों की मदद से तत्काल एंबुलेंस सेवा द्वारा दूधी सीएससी भेजा गया।जहां बृज किशोर निवासी रसखान व सुनील निवासी नमस्कार की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है ।डाक्टरों ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।