सोनभद्र : जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा से विश्वकर्मा नगर में सुविधाओं का टोटा

सोनभद्र जिले के रेणुकूट स्थिति विश्वकर्मा नगर जो की जामा मस्जिद के सामने स्थित है। इस विश्वकर्मा नगर को ना ही कोई वार्ड नंबर में आता है, ना ही किसी नगर पंचायत में आता है। किसी वार्ड तथा नगर पंचायत में ना आने के कारण यहां पर बिजली ,पानी की अच्छी सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां की झोपड़ियों के सामने नाले यूं ही खुले हैं जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के चेयरमैन क्या सो रहे हैं ।नगर पंचायत को कई बार आवेदन दिया गया है परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।जब मेरे घर के स्वयं राज्यमंत्री हैं संजीव गौर जिनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख लीला देवी हैं क्या उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मुझे अपने गांव नगर क्षेत्र में क्या करना चाहिए। कितने गांव में पानी की सुविधा नहीं है कितने गांव में गंदे नालों की वजह से हो रही बीमारियों से आम आदमी परेशान है। जानवर तक को स्वच्छ पानी की तलाश में 3 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। आम आदमी नदी व नालों का पानी पीने को विवश है। जनता इन नेताओं से क्या उम्मीद रखें।