Newsbeat
सोनभद्र के कोटा ग्राम सभा में पानी की भारी किल्लत
सोनभद्र के कोटा ग्राम सभा में पानी की भारी किल्लत
ग्राम सभा कोटा सोनभद्र में पानी से पशुओं और इंसानों को भारी आपदा का सामना करना पड़ रहा है। लोग नदी का पानी पीने पर विवश है। इतना बड़ी ग्राम सभा में मात्र 10 से 15 हैंड पंप से कब तक यहां के लोग आस लगाए रहेंगे ।शासन प्रशासन तक यह बात लोग नहीं पहुंचा पा रहे हैं।न तो अधिकारी आ रहे हैं ना तो ग्राम के लोग किसी के आगे कुछ बोल पा रहे हैं ।