सोनभद्रः देशी शराब अड्डे पे मनमानी भीड़ से आम जन को असुविधा
सोनभद्रः देशी शराब अड्डे पे मनमानी भीड़ से आम जन को असुविधा
ओबरा, चोपन रोड स्थित देशी शराब भट्टी के मनमाने संचालन के कारण आए दिन भीड़ भाड़ हो रही है, भट्टी पर ग्रहको का तांता सुबह ६ बजे से ही शुरू हो जाता है, जबकि सरकारी मानक से १० बजे से संचालन सुनिश्चित किया गया है। भट्टी के बाहर चीखने की दुकानें भी मनमाने रुपयों से संचालित होती है, कुछ ग्रहको की माने तो शराब सुबह में कुछ बड़े दामों में खरीदनी होती है फिर भी लत के कारण उन्हे लाइन लगानी पड़ती है, शराब परिसर के अंदर व बाहर लोगो का जमावड़ा अब आम बात हो चुकी है, जिससे वहां से लोगो को गुजरने में काफी मशक्कत करनी होती है, ठेके से सटे ही हॉस्पिटल और बैंक है जहां आए हुए ग्राहकों को, शराबियो के मारपीट का चस्मदीद बनना पड़ता है।
भीड़ में गांजे व हिरोइन पीने वाले भी अपनी सहूलियत ढूढते पाए गए है, आबकारी विभाग को अनदेखी आम जनता से छुपी नहीं है। मां शीतला की मंदिर का रास्ता भी उसी ठेके के सामने से है जिससे पूजा के लिए जा रही कुछ महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है, प्रशासन से आम जनता का यही अनुरोध है की उक्त घटना को अनदेखी न कर उचित करवाई करे ताकि सारी व्यवस्था सुचारू चलती रहे और आम जनता की इस मुसीबत का हल हो।