सीतापुर : लेनदेन के विवाद में खूनी संघर्ष,धारदार हथियार से हमला, केस दर्ज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
सीतापुर : लेनदेन के विवाद में खूनी संघर्ष,धारदार हथियार से हमला, केस दर्ज
के.के.मिश्रा बहराइच
सीतापुर में सात सौ रुपए के लेनदेन के मामले में शुरू हुए विवाद ने खूनी रंग ले लिया , दोनों पक्ष इलाके के सिरौली चौराहे पर आपसी कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे। मारपीट में धारदार हथियार लगने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी राजकुमार (30) पुत्र लालता प्रसाद की पान की दुकान है। यहीं पर राजेश पुत्र बैजनाथ की हार्डवेयर की दुकान है। राजेश की दुकान से खरीदे गए तिरपाल का सात सौ रुपया राजकुमार उर्फ रानू पर बाकया था। मंगलवार की शाम करीब आठ बजे पैसे मांगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में राजेश कुमार उर्फ पुजारी, ममतेश पुत्रगण बैजनाथ, बैजनाथ, सगीर ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान धारदार हथियार भी चले। धारदार हथियार लगने से संतोष (40), राजकुमार (26), संदीप (32) पुत्रगण लालता प्रसाद के साथ शोभित (12) व आदर्श (10) घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कोतवाल विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी राजेश व ममतेश को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।