सीतापुर : महिला को धर्मशाला में बन्द कर युवक ने तीन दिनों तक किया दुष्कर्म,शिकायत पर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर : महिला को धर्मशाला में बन्द कर युवक ने तीन दिनों तक किया दुष्कर्म,शिकायत पर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
यूपी के सीतापुर में बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला आमने आया है। यहां एक महिला को तीन दिन तक धर्मशाला के कमरे में बंद करके दुष्कर्म की बात सामने आई है।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मशाला में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
https://newstodayup.com/?p=5130
पूरा मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। आरोप है कि सिधौली में बनी रामलीला धर्मशाला में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। महिला नैमिष की रहने वाली है।महिला राम कृपाल नाम के युवक के साथ धर्मशाला के कमरे में मिली। आरोपी युवक मिश्रिख का रहने वाला है।
सूत्र बताते हैं कि महिला को लखनऊ ले जाकर बेचने की तैयारी चल रही थी. वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया है कि कुछ दिन पहले महिला की लापता की रिपोर्ट नैमिषारण्य थाना में दर्ज करवाई गई थी।
https://newstodayup.com/?p=5025