Newsbeat

सीडीओ ने राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना सहित विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

सीडीओ ने राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना सहित विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

सोनभद्र । सीडीओ डॉ0 अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों, गो-आश्रय स्थल आदि का निरीक्षण किया। खामियां दूर कराते हुए अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

राबर्ट्सगंज नगर के पुनर्गठन पेयजल परियोजना के निरीक्षण के दौरान जलनिगम के सहायक अभियंता आर0के0 पटेल और जे0ई0 रोहित सिंह ने बताया कि कुल 96.01 करोड़ की परियोजना पर अब तक 78.27 करोड़ की धनराशि व्यय करते हुए 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जून तक शेष कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे। मुख्य समस्या बिजली कनेक्शन की है। सीडीओ ने एक्सईएन बिजली से वार्ता कर दस दिनों में प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।

वहीं गो-आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 जय सिंह व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश मौजूद रहे। गोशाला में 283 पशु रखे गए हैं, पशुओं के खाने के लिए पांच क्विंटल पशु आहार, एक क्विंटल नमक और 185 क्विंटल भूसा उपलब्ध है। पशुओं की देखभाल में छह श्रमिक लगे हैं।

राजकीय आईटीआई के नवीन भवन के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 50 बेड के आयुष चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति व अन्य प्रक्रियाओं के बारे में पूछताछ की।

निरीक्षण के दौरान डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button