सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे प्रवासी भारतीय सुशील मिश्रा
सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे प्रवासी भारतीय सुशील मिश्रा
गोंडा: राज ठाकरे के विरोध को लेकर केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे अमेरिका के प्रवासी भारतीय सातसमुंदर पार अमेरिका में भी सड़कों पर लगाया गया होल्डिंग।होल्डिंग में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ प्रवासी भारतीय अमेरिका के सभी
प्रवासी भारतीयों की है तस्वीर।
मनसे प्रमुख से उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की होल्डिंग में है अपील। माफी न मांगने की दशा में नहीं मिलेगा उनको राम नगरी में प्रवेश। प्रवासी भारतीय सुशील मिश्रा समाजसेवी एमडी रंगु लाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कम्पनी( U S A) प्रवासी भारतीय राहुल गौतम, आशीष मित्तल, प्रदीप मिश्रा, कन्हैया दीक्षित, धर्मेंद्र पाण्डेय, पंकज कुमार, गनेश कुमार, अर्जुन रोहिला, समेत कई प्रवासी भारतीय की लगी है होल्डिंग। राज ठाकरे की बढ़ी मुसीबतें।
प्रवासी भारतीय समाजसेवी सुशील मिश्रा (U S A) ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा कि मनसे प्रमुख राजठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांग ले और फिर और फिर अयोध्या में आकर भगवान श्री रामचंद्र के दर्शन करें, कई प्रवासी भारतीयों ने भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मांग का किया था समर्थन। दिया था बयान। उत्तर भारतीयों से बिना माफी मांगे नहीं करने देंगे अयोध्या में प्रवेश।