Newsbeat
सहारनपुर : हरिद्वार से 186 किलो की कांवड़ लेकर रणदेवी को निकला शिवभक्तों का जत्था, सहारनपुर वासियों ने फूल मालाओं से किया भब्य स्वागत
सहारनपुर : हरिद्वार से 186 किलो की कांवड़ लेकर रणदेवी को निकला शिवभक्तों का जत्था, सहारनपुर वासियों ने फूल मालाओं से किया भब्य स्वागत
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
शुक्रवार सुबह हरिद्वार से कांवड़ को कंधे पर लेकर कांवड़ियों का एक जत्था सहारनपुर के गागलहेडी से होकर रणदेवी अपने गंतव्य की ओर निकला। 186 किलो की कावड़ को लेकर कावड़िए चल रहे थे।
कांवड़ियों ने बताया की इस कांवड़ का वजन 186 किलो है और इसमे लगी स्टील की हंडियो मे 151 लीटर गंगाजल भरा है जिसको बारी बारी से एक कांवड़िया उठाकर चलता है।
कांवड़ महोत्सव अपने पूरे रंग मे आ चुका है मनमोहक कांवड़,झांकिया देखने को मिल रही है। पूरा कांवड़ मार्ग भगवा हो चुका है।
शिव भक्त कड़ी धूप मे नंगे पैर एक से एक कांवड़ लेकर कांवड़ मार्ग से गुजर रहे है।वहीं इस बार 186 किलो भार की कांवड़ को बारी बारी से अपने कंधे पर लेकर कांवड़ियों का एक जत्था कस्बे से गुजरा तो कस्बे वासियों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।