ससुराल से घर जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा,मौत
ससुराल से घर जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा,मौत

बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक ससुराल से वापस घर बाइक से आ रहा था।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहिपुरवा कस्बा निवासी गिरजा शंकर (30) पुत्र राजेश कुमार की ससुराल फखरपुर में है। गिरजा शंकर बाइक से अपनी ससुराल गए थे। इसके बाद वह बुधवार को बाइक से वापस घर आ रहे थे।
लखनऊ बहराइच मार्ग पर कोतवाली देहात के संत पथिक विद्यालय के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।