समाजसेवी सुशील मिश्रा ने अयोध्या में भूखे बंदरों को खिलाए फल,
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

समाजसेवी सुशील मिश्रा ने अयोध्या में भूखे बंदरों को खिलाए फल,
गोंडा: युवा समाज सेवी शुसील मिश्रा सात समुंदर पार वतन से दूर रहकर भी समय-समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं। दूसरे बड़े मंगल पर समाजसेवी सुशील मिश्रा ने भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भूखे बंदरों को फल खिलाया, भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में हर गली चौराहे पर करीब सैकड़ों की तादात में बंदर रहते हैं.गोंडा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित ऊंचे झंझरी गांव के
निवासी है।
युवा समाज सेवी ने भूखे बंदरों को फल खिलाया, समाज सेवी के इस कार्य की चारों तरफ चर्चा हो रही है.अयोध्या में सरयू के तट पर करीब सैकड़ों की तादात में बंदर हनुमानगढ़ी के पास भी सैकड़ों की तादात में भी बंदर रहते हैं।
कड़ाके की धूप और गर्मी की वजह से इन बंदरों को खाने के लाले पड़ गए हैं. सुशील मिश्रा ने इन भूखे बंदरों को फल खिलाया. समाजसेवी सुशील मिश्रा का कहना है कि देश में एक भी गरीब भूखा न सोये!