बलरामपुर : सपा नेता की 20 करोड 25 लाख रुपए की अवैध सम्पत्ति जब्त
सपा नेता की 20 करोड 25 लाख रुपए की अवैध सम्पत्ति जब्त
जिला प्रशासन की एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है जहां पूर्व सपा विधायक एवं भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी की जिला प्रशासन ने 20 करोड़ 25 लाख रुपए की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जिला प्रशासन ने जप्त कर लिया है।वहीं एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार गुंडों तथा माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करती नजर आ रही है तो वही बलरामपुर जनपद में भी जिला प्रशासन माफियाओं के ऊपर अपना हंटर चला रहा है।
इसी क्रम में बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी के ऊपर इस समय प्रशासन का डंडा चलता नजर आ रहा है जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जिसमे बड़े क्षेत्रफल वाली भूमि से लेकर पेट्रोल पम्प व निजी अस्पताल तथा व्यावसायिक भवन भी शामिल है जिसको जप्त कर लिया गया है। वहीं अब तक भू-माफिया हाशमी गैंग की लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत बलरामपुर जिला प्रशासन ने जब्त किया है।
जिलाधिकारी श्रुति के निर्देश पर जिले के सादुल्लाह नगर बाजार में स्थित हाशमी गैंग के पेट्रोल पंप, निजी अस्पताल एवं अवैध भूमि पर पहुंच कर राजस्व की टीम में उप जिलाधिकारी उतरौला तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला एवं प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर व पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही जिसमें पूर्व विधायक के संपत्ति को कुर्क किया गया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि शासन के निर्देश पर गुंडों तथा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी और उसके अवैध संपत्ति पर बुलडोजर जरूर चलेगा।