सड़क दुर्घटना में पति की हुई मौत पत्नी घायल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
<img src="https://newstodayup.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220504-WA0028-1-300×225.jpg" alt="" width="300" height="225" class="alignnone size-medium wp-image-762" /
गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर सोमवार को ग्राम सिकिहा मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी का सीएचसी में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित सिकिहा मोड़ के पास की है। जहां धानेपुर निवासी प्रेमदास अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम सालपुर आ रहे थे। अभी वह सिकिहा मोड़ के पास पहुंच कर मुड़े ही थे कि पीछे से आई कार ने उन्हें ठोकर मार दिया, जिसमें प्रेमदास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रेमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर मय फोर्स पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज प्रदीप कुमार सिंह ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहाँ उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना धानेपुर अन्तर्गत ग्राम शुक्ल पुरवा निवासी प्रेमदास अपनी पत्नी प्रेमादेवी के साथ गोनवा के आसपास अपनी रिस्तेदारी में जा रहे थे। अभी वह सिकिहा मोड़ के पास मुड़े ही थे कि कार ने ठोकर मार दिया। जिससे प्रेमदास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रेमादेवी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।