संभल : शरारती तत्वों ने भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को किया खंडित,लोगों में आक्रोश

संभल से बड़ी खबर है जहां शरारती तत्वों ने मंदिर में देव प्रतिमाओं को तोड़ दिया है मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद हड़कंप मचा है।
मामला संभल जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र में बबराला गंगा घाट का है जहां घाट पर स्थित मंदिरों में से एक विष्णु लक्ष्मी के मंदिर में किसी शरारती तत्व ने भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा को खंडित कर दिया है घाट के महंत और सेवादार ने करीब चार बजे इस घटना को देखा है वहीं सेवादार का कहना है मंदिर का ताला टूटा पड़ा था और मूर्तियां टूटी पड़ी थी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है वहीं घाट के महंत श्यामगिरि ने कहा है कि तहरीर दी जा रही है आपको बता दें कि करीब छ:महीने में गंगा घाट पर मंदिर मूर्ति तोड़े जाने की ये दूसरी घटना है जबकि साल भर में गुन्नौर थाना इलाके के मंदिऱों में मूर्ति खंडित करने की तीसरी घटना है किसी भी मामले का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है
इधर एसडीएम रामकेश धामा मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने जांच के बाद पूरी कार्रवाई की बात कही है।