श्रावस्ती : समीक्षा बैठक में सहायक शिक्षा ने मातहतों के कसे पेंच,बीईओ से ब्लाक वार ली जानकारी,धीमी प्रगति पर जताया असंतोष
श्रावस्ती : समीक्षा बैठक में सहायक शिक्षा ने मातहतों के कसे पेंच,बीईओ से ब्लाक वार ली जानकारी,धीमी प्रगति पर जताया असंतोष
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती कार्यालय में देवीपाटन मण्डल के सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन ने जनपदीय अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं की समीक्षा बैठक में जनपदीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओ पर प्रगति आख्या तलब करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उनके द्वारा जिले के विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत संपादित कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई जिसके क्रम में विद्यालयों में ग्राम प्रधान से संपर्क स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत निधि एवं 15वें वित्त आयोग से विद्यालयों का कायाकल्प कराते हुए 19 पैरामीटर पूर्ण कराए जाने के संबंध में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रगति लाने के कठोर निर्देश प्रदान किए गए।
इसके अलावा उन्होंने विद्यालय की जियो टैगिंग, छात्र के आधार बनने, कार्यालय में फ्लैक्सी लगाने, यू-डायस, आईजीआरएस, जन सूचना, विभागीय कोर्ट केस, निरीक्षण, फर्नीचर आपूर्ति, निर्माण कार्य, जर्जर भवन, ए.आर.पी सपोर्टिव सुपरविजन, मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन आदि बिन्दुओं पर बैठक में मौजूद बीईओ से विकास खण्ड वार प्रगति जानी। बैठक में जिले में डीबीटी प्रक्रिया में सुस्त प्रगति वाले ब्लॉकों को चिन्हित करते हुए आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में विभिन्न ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।