श्रावस्ती : विजली विभाग के जेई ने बिजली उपभोक्ताओं से ठगे लाखों रुपये,जेई के गैर जनपद ट्रांसफर होने पर खुली पोल,विजली उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर अधिकारियों का किया घेराव
श्रावस्ती : विजली विभाग के जेई ने बिजली उपभोक्ताओं से ठगे लाखों रुपये,जेई के गैर जनपद ट्रांसफर होने पर खुली पोल,विजली उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर अधिकारियों का किया घेराव
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
श्रावस्ती विद्युत उपकेंद्र भिनगा में तैनात जेई पर 60 से अधिक उपभोक्ताओं ने ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। जेई पर विद्युत कनेक्शन दिलाने, बिल में संशोधन करने तो कुछ लोगों से आउटसोर्सिंग से विद्युत निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर ली गई है। इसकी शिकायत पीड़ितों ने उच्च अधिकारियों से की है।
पूरा मामला यूपी के श्रावस्ती जनपद के विद्युत उपकेंद्र भिनगा का है जँहा JE के द्वारा विधुत उपभोक्ताओं से ठगी का मामला प्रकाश में आया है।यँहा पर तैनात जेई जियालाल का ट्रान्सफर गोंडा डिवीजन के लिए हो गया है। जेई के स्थानांतरण की खबर सुनकर भिनगा नगर ही नहीं बल्कि उपकेंद्र से जुड़े लगभग सभी गांव में हाहाकार मच गया।
इसका कारण था कि जेई द्वारा अपने कार्यकाल में उपभोक्ताओं से विद्युत कनेक्शन, अधिक बिल को कम करने के साथ ही कुछ लोगों से विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली कर ली गई। जेई के ट्रांसफर की सूचना मिलते ही लोग खुल कर सामने आ गए। इस दौरान एसपी को 29 लोगों ने जेई के खिलाफ इस तरह के कार्यों के लिए पैसा लेकर काम न करने का आरोप लगाया है। वंही जब कोई उपभोक्ता JE के पास जाता है तो JE साहब उसे भगाते हुये नज़र आते है जिसको लेकर लोग आक्रोशित होकर सड़को पर उतर आये और JE के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नारे बाज़ी करने लगे
वही शिकायतकर्ताओं की तादाद बढ़ती जा रही है। कोई 70 हजार रुपये कनेक्शन के लिए तो कोई बिल के संशोधन के लिए जेई को खोज रहा है। एक्सीयन डीके सिंह कहते हैं कि इस तरह की शिकायतें मिली हैं। जब तक समुचित शिकायतों का निस्तारण नहीं हो जाता। तब तक उन्हें गोंडा के लिए रिलीव नहीं किया जाएगा।