श्रावस्ती- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुचे श्रावस्ती,सीएचसी का किया निरीक्षण, गौशाला की देखी हकीकत
श्रावस्ती- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुचे श्रावस्ती,सीएचसी का किया निरीक्षण, गौशाला की देखी हकीकत

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुचे डिप्टी CM, CHC का किया निरीक्षण,,
इमरजंसी वार्ड में मरीजों से मिलकर जाना कुशल क्षेम,
मरीजो के बेहतर इलाज के लिए CMO को दी नसीहत,,
तत्पश्चात सीताद्वार में बने बृहद गौशाला का किया निरीक्षण,,
गौशाला के गायो को कपड़े, गुड़, व हारा चारा के खिलाकर किया गौ का पूजन,,
निरीक्षण में गंदा पानी मिलने से जताई गहरी नाराजगी,,
गायों को मच्छर से पड़ने व दाने निकलने से जताई गहरी नाराजगी,,
CDO व अंडर टेकर गौशाला मैनेजर से व्यवस्थाओ को सही करने के दिए आदेश,,
पौराणिक मंदिर सीताद्वार पहुचकर किया पूजा अर्चन,,
मंदिर में बने तालाब झील का किया निरीक्षण,,
श्रावस्ती में पर्यटन की है अपार संभावनाएं,,
श्रावस्ती में बनाया जाएगा बड़ा पर्यटन स्थल,,
श्रावस्ती की दिशा दशा को बदलने के लिए किया जाएगा
काम, जिले के पिछड़ेपन को किया जायेगा दूर,,
वही मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर साधा जमकर निशाना,,
सपा को बताया गुंडों बदमाशों को संरक्षण देने वाली पार्टी,,
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बताया गुंडों माफियाओं पर सरकार कार्यवाही करती है उनके संरक्षण में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जाते है शराब माफिया के संरक्षण में जाते है आजमगढ़,,
कांग्रेस बसपा से गठबंधन कर सपा पूर्ण रूप से हुई प्रदेश से साफ नहीं रहा है इनका कोई अस्तित्व जनता इनको पूर्ण रूप से नकार चुकी है,,
भिट्ठी विद्यालय पहुंचकर किया निरीक्षण
बवच्चों को वितरित किया ड्रेस और बैग
बच्चों के साथ किये सवाल जबाब।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण