जुर्म

श्रद्धा-आयुषी मर्डर: एक शहर, दो बेटियां, भयावह अंजाम… एक को बाप ने मार डाला, दूसरे के प्रेमी ने कर दिए टुकड़े

आयुषी और श्रद्धा की कत्ल की कहानी दो युवतियों के विश्वास के चकनाचूर और छलनी-छलनी होने की कहानी है. एक को उसके पिता ने मारा, दूसरे को उसके प्रेमी ने. य...

श्रद्धा वॉल्कर और आयुषी यादव. श्रद्धा 27 साल की थी, आयुषी 21 की थी. इन दो लड़कियों ने अभी अपने सपने बुनने ही शुरू किए थे कि दोनों ही मार दी गईं. दोनों को ही अपनों ने मारा. एक को पिता ने, एक को प्रेमी ने. श्रद्धा को उसके उस प्रेमी ने टुकड़े टुकड़े कर दिए जिसे उसने प्रेम के सपने दिखाए थे, आयुषी को तो उस पापा ने मारा जिनकी गोद में किलकारियां भरती हुईं वो बच्ची से बड़ी हुई थी.

आयुषी यादव की कहानी

दिल्ली से आगरा जाने वाली यमुना एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने वाली कारों की रफ्तार रोमांच पैदा करती है. 18 नवंबर को इसी एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड पर एक लाल रंग की बड़ी ट्राली दिखी तो लोग चौक गए. ये जगह मथुरा के नजदीक राया में मौजूद एग्रीकल्चरल रिसर्च सेंटर के पास की थी. लोगों ने इस बड़ी सी लाल ट्रॉली के पास पहुंचकर देखा तो वे सहम गए.

तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 18 नवंबर बारह बजे तक पुलिस यहां पहुंच चुकी थी. जब इस लाल ट्रॉली को खोला गया तो पुलिस के होश उड़ गए. इस लाल ट्रॉली में एक युवती की लाश रखी हुई थी.

मथुरा पुलिस के अनुसार इस लड़की की लंबाई 5 फीट 2 इंच थी. लड़की को गोली मारी गई थी. फिर उसे प्लास्टिक में लपेटकर बैग में बंद कर दिया गया था. इस बैग में लाल रंग की दो साड़ियां भी रखी हुई थीं.

टीवी स्क्रीन पर श्रद्धा की तस्वीरें देखकर हैरान हो रहे लोगों ने जब इस बॉडी को देखा तो वे हिल गए. एक-एक कर हुए दो कत्ल से लोग काफी गुस्से में थे.

ट्राली में जिस लड़की की बॉडी बंद थी उसका नाम आयुषी यादव था. 21 साल की आयुषी यादव दिल्ली के बदरपुर में अपने परिवार के साथ रहती थी.

ट्राली में जिस लड़की की बॉडी बंद थी उसका नाम आयुषी यादव था. 21 साल की आयुषी यादव दिल्ली के बदरपुर में अपने परिवार के साथ रहती थी.

आयुषी को पापा ने मारी गोली- पुलिस

मथुरा पुलिस का दावा है कि पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी. पुलिस के अनुसार आयुषी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जैसे ही वह घर पहुंची पिता नितेश यादव ने आपा खो दिया और अपनी ही बेटी को गोली मार दी.  इसके बाद हत्यारे पिता ने रात में ही बेटी के शव को ठिकाना लगाने की साजिश रच डाली.  उसने शव को ट्रॉली में रखा और कार में डालकर मथुरा के राया इलाके में फेंक आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button