शिक्षकों की मांगों को लेकर भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
शिक्षकों की मांगों को लेकर भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी बहराइच
बहराइच के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको की लम्बे समय से जिले से बाहर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र व जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में विधानसभा पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी से बहराइच स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर आकांक्षी जनपद बहराइच से मुक्त रूप से शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण तथा जनपद के अंदर स्थानांतरण की मांग से सम्बंधित मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। महासंघ के मांग पत्र के क्रम में विधायक पयागपुर ने अपने लेटर पैड पर पत्र बनवाकर शिक्षकों की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने व समुचित वार्ता करने का पूर्ण आश्वासन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संगठन के जिला संयुक्त महामंत्री रवि मोहन शुक्ल, हुजूरपुर ब्लाक के संगठन मंत्री सत्यम त्रिपाठी उपस्थित रहे।
पयागपुर विधायक प्रतिनिधि के अनुसार आकांक्षी जिले बहराइच से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु दिए गए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के मांग पत्र को लेकर विधायक द्वारा रविवार देर शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जनपद बहराइच से अंतर्जनपदीय व जनपद के अन्दर स्थानांतरण किये जाने हेतु पत्र देकर अनुरोध किया गया।