बहराइच : शिकायतों की जांच मे अनियमितता की नही हुयी पुष्टि
शिकायतों की जांच मे अनियमितता की नही हुयी पुष्टि

के.के.मिश्रा बहराइच
जरवल के रुदाइन में ग्राम प्रधान और सचिव पर विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जांच और कार्यवाही की मांग की थी। खंड विकास अधिकारी जरवल ने शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट तलब किया था।
जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत रुदाइन में ओम प्रकाश वर्मा, परशुराम और शिवकुमार ने विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।शिकायत का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डे ने श्याम बिहारी वर्मा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, विकास वर्मा बीओ पीआरडी, संजय कुमार अवर अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
खण्ड विकास अधिकारी जरवल के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान नीतू वर्मा और सचिव माण्डवी वर्मा से अभिलेख तलब कर बिंदुवार शिकायत की जांच की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पांडे ने बताया कि ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी, जिसके परिपेक्ष में तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई गई, जांच में की गयी शिकायत निराधार पाई गई है,रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी है।