विजनौर : घर में घुसा विशालकाय अजगर,अजगर देख मची चीख पुकार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
विजनौर : घर में घुसा विशालकाय अजगर,अजगर देख मची चीख पुकार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
घर में विशालकाय अजग घुसने से घर के लोगों में चीख-पुकार व अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार
कालागढ़ की वर्कचार्ज कालोनी निवासी सब्बीर के घर में एक विशालकाय अजगर सांप घुस गया। अजगर को देखकर घर के लोगों के होश फाख्ता हो गए।
अजगर को देखकर घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए और अजगर की सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू टीम ने अपने साथियों की सहायता से विशालकाय अजगर को पकड़ रेस्क्यू कर अजगर को जिमकार्बेट के घने जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया।
कुमार दीपक ने बताया कि सांप की लम्बाई लगभग 16 फुट के आस पास होगी और वजन लगभग 25 से 30 किलो है।सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया गया।