Newsbeat
लड़की को पिकअप ने रौंदा, मौत,पुलिस ने गाडी़ व ड्राइवर को लिया कब्जे में
लड़की को पिकअप ने रौंदा, मौत,पुलिस ने गाडी़ व ड्राइवर को लिया कब्जे में
के.के.मिश्रा बहराइच
रिश्तेदारी में आयी 10 वर्षीय लड़की को पिकअप ने रौंदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने पिकअप सहित ड्राइवर को कब्जे में लिया,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार भटेरा थाना क्षेत्र के नवाब पुरवा में 10 वर्षीय नंदनी अपनी रिश्तेदारी गोविंद चौहान के यहां आई हुई थी। नंदनी दुकान पर सामान लेने जा रही थी।तभी आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मटेरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और पिकअप यूपी 40 T 2121 को ड्राइवर सहित हिरासत में ले लिया। मटेरा थाना प्रभारी राम दवन मौर्य ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।