लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही
लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही
लखीमपुरखीरी में किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा किया है। पुलिस ने यह मुकदमा स्थानीय भाजपा नेता की तहरीर पर टिकैत के वायरल हुए बयान को लेकर दर्ज किया है। पुलिस 12 दिनों तक मुकदमा दर्ज किए छिपाती रही, लेकिन शनिवार को सोशल मीडिया पर मामला वायरल हो गया। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है।
अभी हाल ही में किसान संयुक्त मोर्चा ने लखीमपुर में तीन दिनों तक मंडी का धरना प्रदर्शन किया था। इस आंदोलन की अगुवाई किसान नेता राकेश टिकैत कर रहे थे। इस दौरान टिकैत का एक वीडियो वायरल हुआ। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान दिए गए टिकैत के बयान पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। लखीमपुर समेत गोला, धौरहरा आदि में भी प्रदर्शन हुआ था।
लखीमपुर में स्थानीय भाजपा नेता दीपक पुरी की अगुवाई में राकेश टिकैत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दीपक पुरी ने टिकैत पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने, चैनल पर बयान देकर द्वेष फैलाने व लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन छिपाती रही। इससे किसी को भनक तक नहीं लगी। शनिवार को अचानक भाजपा नेताओं ने यह सूचना वायरल कर दी। इसके बाद प्रकरण सामने आ गया। पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया था। अब जांच चल रही है।