लखनऊ : हजरतगंज के लेवाना होटल में लगी आग,दो की दम घुटने मौत
लखनऊ : हजरतगंज के लेवाना होटल में लगी आग,दो की दम घुटने मौत
पांच सितंबर (भाषा)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक होटल में सोमवार सुबह आग लग गयी, जिससे होटल में कई लोग फंस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आग लगाने की यह घटना हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित लेवाना सूट होटल में हुई।
जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘होटल के मालिक ने बताया कि होटल में 30 कमरे हैं, जिनमें से 18 कमरे बुक हैं। वहां 35-40 लोग थे और कुछ लोग सुबह होटल से चले गए थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के काम में लगे हैं, अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’ आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ शायद शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है, सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी यह पता लगाने के लिए परिसर की तलाशी ले रहे हैं कि वहां कोई फंसा तो नहीं है।
पढे़,बहराइच : हल्की सी बरसात में टापू बना जरवलरोड बाजार, नालियों पर अतिक्रमण के चलते नही होती सफाई, ब्यापारियों के घरों और दूकानों मे घुसा पानी,आक्रोश https://newstodayup.com/?p=5661
पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634
पढे़,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645
https://newstodayup.com/?p=5422